Breaking












Sep 11, 2023

करनैलगंज : प्राथमिक विद्यालय में पुलिस ने लगाई चौपाल

 


करनैलगंज/गोण्डा - महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत,व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा "‌प्राथमिक विद्यालय चकरौत करनैलगंज" में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा पीड़ित महिलाओं के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर व सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर आरक्षी ललित कुमार,अभय प्रताप यादव ,महिला आरक्षी सोनी वर्मा व‌ महिला आरक्षी मोहिनी सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे

No comments: