Sep 7, 2023

परसपुर गोंडा: सादगी के साथ संपन्न हुआ चहेल्लुम का त्योहार










परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर समेत ग्रामीण इलाकों में  गुरुवार को कई जगहों पर चेहल्लुम का जुलूस कड़ी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ । गुरुवार को चालीसवां चेहल्लुम का जुलूस परंपरागत तरीके से या हुसैन के सदाओं के साथ ताजियेदारों ने परसपुर नगर के सबल कुआं , सीबीएन मार्ग , चौक बाजार बालपुर मार्ग पर मातमी चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया । कहा जाता है कि जंग ए कर्बला में जुलमी यजीदी के खिलाफ हुसैन में अपने 72 जानिसार साथियों के साथ कुर्बानी दी थी । हजरत इमाम हुसैन और हजरत इमाम हसन की शहादत की याद में 40वे दिन बाद बड़ी संख्या में चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है। इसी को लेकर यादगारे हुसैन के याद में ताजियेदारों ने चबूतरे पर ताजिया रखकर इबादत किया । चेहल्लुम का जुलूस गुरुवार को गाजे बाजे के साथ मातम करते हुए ताजियेदारों ने कर्बला में पहुंचकर खाक ए सुपुर्द एवं मातम मनाया गया ।
 इस अवसर पर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय समेत स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स जगह जगह चौक चौराहों पर मुस्तैदी रही है । शांति सुरक्षा के दृष्टिगत परसपुर थाना के निरीक्षक एवं उप निरीक्षक मय हमराही पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांति पूर्ण माहौल में चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ ।

No comments: