परसपुर / गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायपुर शिवगढ़ पोस्ट चरसड़ी निवासिनी ज्ञाना पत्नी अर्जुन सिंह ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 9 सितंबर दिन शनिवार को विपक्षीगण अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिव बहादुर सिंह के नांद में जाकर चारा खाने लगी इसी बात को लेकर समय करीब 6:30 बजे शाम को शिव बहादुर सिंह पुत्र चित्ते सिंह , अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह मेरे घर पर चढ़ आए और गाली गुप्ता देते हुए धमकी देने लगे तथा मारने पीटने पर उतारू हो गए जिससे मौके पर ही मेरे पति अर्जुन सिंह पुत्र जगजीवन सिंह निवासी ग्राम रायपुर की मृत्यु हो गई । उक्त विपक्षीगण अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिव बहादुर सिंह तथा शिव बहादुर सिंह पुत्र चित्ते सिंह के धमकाने तथा घर पर चढ़ आने से मेरे पति की मृत्यु हो गई मैं पोस्टमार्टम कराने में लगी थी ।
इस बाबत परसपुर थाना इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment