Sep 4, 2023

कैसरगंज:मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर हुई भाजपा की बैठक






मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर हुई भाजपा की बैठक

कैसरगंज( बहराइच) भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज कार्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित हुई । इसमें मुख्य अतिथि कैसरगंज मंडल प्रभारी गुलाब चंद्र शुक्ला रहे, तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं महामंत्री कैसरगंज शिवानंद सिंह , भगवान दास सोनी जी रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के पथ प्रदर्शक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पमाला अर्जित कर किया गया ।  मंच का संचालन भगवान दास सोनी ने किया, उन्होंने मेरी माटी मेरा देश से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा पर बताते हुए कहां की 1 से 15 सितंबर तक प्रत्येक गांव से पवित्र स्थान की मिट्टी संग्रहण कर ब्लॉक स्तर पर गांव से लाए गए अमृत कलश को एकत्रित कर लिया जाएगा । इसके बाद कलश में रखा जाएगा,  जिसे राज्य व राष्ट्र पर भेजने का कार्य किया जाना है। इस मिट्टी को दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में उपयोग किया जाना है। इस बैठक में महामंत्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा, मुन्नू लाल वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, राम सतीश वर्मा ,अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश हीरालाल मौर्य, विवेक शर्मा कैसरगंज सोशल मीडिया सहसंयोजक  अनिल कुमार सोनी अन्ना, संतोष गुप्ता, आशु सोनी, रामेंद्र चौधरी, विधानसभा आईटी प्रमुख रुपेश कुमार सिंह जीतू , प्रमोद सिंह, उमा प्रताप सिंह राकेश गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, अमरीश वर्मा, भवानी प्रसाद मिश्रा, मंडल मंत्री बृजेश सिंह आदि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे 

No comments: