Sep 9, 2023

कैसरगंज:रोडबेज बस ने मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत



रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर, मौके पर हुईं मौत 

कैसरगंज

थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित कोनारी डाक बंगला के पास बहराइच से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 78HN 3401 में मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक लल्लन पुत्र इंसानउलहक उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी परसेंडी थाना फखरपुर  अपनी मोटरसाइकिल यूपी 40 एयू 3754  से जरवल से कैसरगंज आ रहा था कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने सामने से ठोकर मार दी और वह रोडवेज बस के नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई स्थानीय परिजनों की मदद से उसे रोडवेज बस में दबे रहने के बाद बाहर निकला गया जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा

No comments: