शिवि पांडेय |
परसपुर (गोण्डा) : स्टारमैक्स न्यूज चैनल के पत्रकार राजेश पाण्डेय की छह वर्षीय पुत्री शिवी पाण्डेय(6) का गुरुवार को निधन हो गया। विकासखण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर के मजरे पंडित पुरवा निवासी पत्रकार राजेश पाण्डेय की पुत्री शिवी पांडेय का बुधवार को फेफड़े में सिस्ट का ऑपरेशन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीडियाट्रिक सर्जन के विभागाध्यक्ष डॉ जे डी रावत की टीम के द्वारा किया गया ऑपरेशन के बाद हालात गंभीर होने पर पीडियाट्रिक ट्रामा सेंटर में जीवन रक्षक यंत्र पर रखा गया जहाँ गुरुवार की रात लगभग आठ बजे बच्ची ने अंतिम सांस ली। बच्ची के आकस्मिक मृत्यु पर माता पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment