Sep 2, 2023

आदर्श को योग के क्षेत्र में मिला सम्मान


 मंडल कारागार के जेल अधीक्षक ने आदर्श को किया सम्मानित 

गोण्डा - योगाचार्य आदर्श कुमार मिश्र ने मंडल कारागार गोंडा में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर लगाकर बंदियों को प्रातः 6बजे से7बजे तक योगाभ्यास कराया था जिसमे जेल में कैदियों को शारीरिक वा मानसिक स्वास्थ्य लाभ हेतु दर्जनों आसन प्रणायाम वा ध्यान का सामूहिक अभ्यास कराकर उनको निरोग रखने हेतु  यौगिक टिप्स दिए जिससे सैकड़ों बंदियों के स्वास्थ्य में सकारात्मक असर आने  के बाद  जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने योगाचार्य आदर्श कुमार मिश्र को  मेडल वा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया ।

No comments: