गोण्डा - एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक को बाइक सवार बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। हालांकि डायल 112 पुलिस व स्थानीय लोगों के पहुंचने से बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा परसपुर के प्रबंधक कमलेश कुमार ने देहात कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। जिसमें कहा है कि बुधवार को सायं 6:30 बजे वह शाखा बंद कराकर परसपुर-बालपुर मार्ग होते हुए गोंडा जा रहा था। तभी परसपुर से तीन किमी आगे गोगिया के पास सड़क पर पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोकना चाहा न रुकने पर धकेल दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर बैग छीनने लगे। तभी 100 नंबर डायल करने व आस-पास के लोगों के दौड़ने पर बदमाश मौके से भाग निकले। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Sep 13, 2023
गोण्डा: बदमाशों ने किया एसबीआई बैंक मैनेजर को लूटने का प्रयास,रास्ते में रोककर मारा पीटा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment