हर हर महादेव के भक्तिमय नारों से गूंजा पांडाल
कैसरगंज
कजरी तीज पर्व पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया
देवाधिदेव महादेव शंकर भगवान को समर्पित भाद्रपद की तीज माँ गौरी की घोर तपस्या का पर्व कजरी तीज व्रत महिलाओं को रखने की प्रथा पुरातन काल से वर्तमान समय में भी काफी प्रचलित है और सर्व मनोकामना पूर्ण करने में सक्षम है।
कजरी तीज के पावन अवसर पर कैसरगंज के बरखुरद्वारापुर चौराहा पर कांवड़ियों और शिव भक्तो के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन डॉक्टर अरविंद सिंह एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार के सुपुत्र प्रफुल्ल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जहां कावड़ियों और शिव भक्तों ने छक्कर प्रसाद ग्रहण किया और पूरा पंडाल बोल बम और हर हर महादेव की स्वरलहरियों में झूमता रहा। इस अवसर पर स्नेही गुप्ता डॉ योगेश प्रताप सिंह रितेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र श्रीवास्तव संजय सिंह पूर्व प्रधान मूल चन्द्र गुप्ता यूसुफ आदि स्थानीय शिव भक्तों का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment