Breaking








Sep 19, 2023

पुलिस ने अपहृत बालक को किया बरामद,परिजनों को सौंपा


थाना कौड़िया पुलिस द्वारा गुमशुदा/अपहृत बालक को बरामद कर उसके परिजन को किया सुपुर्द-
पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बालकों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा/अपहृत को पतारसी-सुरागरसी कर अथक प्रयास से बरामद किया गया। गुमशुदा लड़का दिनांक 02.09.2023 को अपने घर से नाराज होकर कर चला गया था और घर नही लौटा था। जिसके सम्बन्ध में वादी राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया पुत्र हजुरी प्रसाद चौरसिया निवासी ग्राम बेलहा मौजा रूकमंगदपुर थाना कौडिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौड़िया में इसकी सूचना दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कौड़िया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा/अपहृत बालक को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति गोण्डा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-291/23, धारा 363 भादवि थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

बरामदगी टीम-
उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह मय टीम।

No comments: