Sep 19, 2023

श्री गणेश पूजा महोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण समेत पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ आरंभ




परसपुर गोंडा : परसपुर नगर में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर सात दिवसीय श्री गणेश पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ 19 सितंबर दिन मंगलवार को पंडित उदयभान मिश्रा द्वारा किया गया परसपुर नगर के चौक बाजार स्थित शंकर मंदिर धर्मशाला पर मंगलवार को श्री गणेश भगवान की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई इसके लिए सड़कों के किनारे किनारे बेहतर जगमग रोशनी व पंडाल सजाए गए हैं । पंडित उदयभान मिश्रा ने मंत्रोचारण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया और श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सिद्धि विनायक विघ्नहरण श्री गणेश का आवाह्न किया कार्यक्रम के यजमान दयाशंकर कौशल ने बताया कि परसपुर कस्बा में सात दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण समेत पूजा-पाठ धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ है जिसका समापन 25 सितंबर को भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ परसपुर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर भौरीगंज स्थित सरयू नदी में प्रतिमा विसर्जन होगा शंकरमंदिर धर्मशाला में आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव में आसपास व दूरदराज क्षेत्रों के ग्रामीण पूजा अर्चना व दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं । दया शंकर कौशल ने बताया की 25 सितंबर को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के उपरांत 27 सितंबर को श्री राम शंकर कौशल वाटिका में भंडारा आयोजित किया जायेगा लोग गणपति बप्पा मोरया , मंगलमूर्ति मोरया का जयकारा लगाते हैं पंडित उदय भान मिश्रा ने बताया कि गजानन बुद्धि और कर्म के देवता माने जाते हैं इनकी कृपा के बिना भवसागर पार नहीं किया जा सकता है इसलिए किसी भी मांगलिक कार्य में सबसे पहले गणपति का ध्यान और प्रार्थना किया जाता है इस अवसर पर अंशू शुक्ला , राम कुमार सोनी , शीनू रस्तोगी , अवधेश कौशल , अनवीर कौशल अंशू शुक्ला सभासद , दया शंकर कौशल शीनू सोनी , पवन सोनी , अंकित (राजा कौशल ) , श्रवन सोनी , लल्लन कौशल , अवधेश कुशल , निरंकार कौशल , दिनेश सोनी , राकेश सोनी , राहुल यज्ञ सैनी , सोनू गुप्ता , बच्चाराम कौशल , विजय सोनी , जगदीश सोनी , विनय सोनी , अनिल सोनी , संजय कौशल ( किराना स्टोर , शिवम कौशल दीपक कौशल आदि कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।

No comments: