Breaking












Sep 16, 2023

किसी चुनौती से कम नहीं कांवड़ मेला, तैयारी में बड़ी चूक,नहीं दिखा एक भी शौचालय


 पुराना शौचालय जहां भरा है काफी पानी


 कांवड़ियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं 

करनैलगंज/ गोंडा- देवीपाटन मण्डल की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा शनिवार शाम से ही प्रारंभ हो चुकी है साथ ही अधिकारियों की अग्नि परीक्षा का भी समय चल रहा है। बावजूद इसके अभी तक कटराघाट स्थित सरयू घाट पर शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जहां शौचालय पहले से बना था वहां काफी पानी भरा हुआ है।


चूंकि कांवड़ मेले में आसपास और दूरदराज से महिलाए,बच्चे व पुरुष बड़ी संख्या में सरयू नदी के कटराघाट पर शिवालयों में अभिषेक के लिए जल भरने आते हैं ऐसे में यदि शौचालय एवं घाट के पास अस्थाई शौचालय की व्यवस्था न होना अपने आप में बड़ी समस्या मानी जा रही है। शौचालय न होने से खासकर महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है। और यह समस्या मेले की तैयारी में बड़ी चूक मानी जा रही है। वहीं बीते कई दिनों से मण्डल व जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों का तैयारी को लेकर प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता रहा बावजूद इसके शायद किसी का ध्यान इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर नहीं गया, क्या इसके लिए स्थानीय कर्मचारी दोषी हैं ? जिन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत नहीं कराया जिसके चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो सका । लोगो का कहना है कि कांवड़ियों की सुविधा के दृष्टिकोण से अस्थाई शौचालय निर्माण कर दिया जाता तो किसी को असुविधा न होती। फिलहाल सरयू घाट पर कांवड़ियों का आना जाना लगातार जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात हैं जिनकी चप्पे चप्पे पर निगरानी है।

No comments: