Sep 6, 2023

बस दुर्घटना अपडेट - कई यात्री घायल,दो की मौत,घायलों को भेजा गया ट्रामा सेंटर

 


गोण्डा - बाराबंकी जिले के मसौली थानाक्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे अंतर्गत बिंदौरा चौराहे पर हुए दर्दनाक हादसे कई यात्रियों के घायल होने तथा दो यात्रियों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रही प्राइवेट बस जाकर खड़े ट्रक से भिड़ गई, जिससे हादसे में बस में सवार करीब कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और दो यात्रियों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें एक मृतक की पहचान कंजेमऊ निवासी अवधराज शुक्ला के रूप में हुई है और दूसरे की शिनाख्त आलोक  शुक्ला बहराइच के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। तीन लोगो का इलाज नया गांव के अस्पताल में चल रहा है तो वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगो को बेहतर इलाज हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

No comments: