Sep 22, 2023

दबंगो ने स्कूल में घुसकर अध्यापक को जमकर पीटा, टीचरों का शुरू हुआ धरना

 दबंगो ने स्कूल में घुसकर अध्यापक को जमकर पीटा,  टीचरों का शुरू हुआ धरना


बहराइच - दबंगो ने स्कूल में जाकर एक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी जिससे नाराज शिक्षकों द्वारा पहले स्कूल में बैठकर धरना दिया गया और उसके बाद कैसरगंज थाने पहुंचने के लिए शिक्षकों का आवाहन किया है। पूरा मामला जरवल विकास खंड के बिराहिमपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय गोड़निया का बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज गांव के ही कुछ लोगो द्वारा खुद को भारतीय किसान यूनियन का पदाधिकारी बताते हुए विद्यालय समय में पार्टी की मीटिंग के लिए विद्यालय परिसर के गेट की चाबी मांगकर दबाव बनाया गया, जिसका विरोध करने पर स्कूल के इंचार्ज शिक्षक प्रमोद कुमार के मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके विरोध में आसपास के न्याय पंचायत के अन्य विद्यालयों शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर कार्यवाही के लिए धरना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षकों द्वारा अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को कैसरगंज थाना पहुंचने का आवाहन किया जा रहा है।

No comments: