Sep 16, 2023

करनैलगंज : रात्रि में घर से निकले युवक का सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मचा हड़कंप

रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव को लेकर जांच में जुटी पुलिस




करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत पैरौरी (शिवाला) गांव निवासी अंशू गोस्वामी उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र मुलुकराज की ट्रेन से कटकर मौत हो की सूचना से हड़कंप मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। वहीं अंशू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। दी गई जानकारी के मुताबिक अंशू बीती रात्रि में घर से सायकिल लेकर निकला था ,स्वजनों ने काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिला,जिसका शनिवार सुबह करनैलगंज स्थित कटरा रेलवे क्रासिंग (बरवलिया गांव) के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तमाम ग्रामवासी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

No comments: