Sep 6, 2023

करनैलगंज : कस्बे में हो रहे अवैध निर्माण की उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत, एसडीएम ने लिया संज्ञान

 



करनैलगंज/गोण्डा - कस्बे में हो रहे अवैध निर्माण की उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है जिसे संज्ञान लेकर एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को जांचकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। मामले में नगर निवासी अर्चित पाण्डे द्वारा स्थानीय स्तर से लेकर शासन स्तर तक की गई शिकायत में कहा गया है कि मोहल्ला गुड़ाही बाज़ार में नजूल भूमि पर बिना किसी अनुमति के बिना फ्री होल्ड बिना नक्सा पास कराये अवैध रूप से नगर पालिका परिषद के मिली भगत से अवैध निर्माण अशोक कुमार पुत्र निरंकार के द्वारा किया जा रहा है, सरकारी गली में अवैध रूप से पिलर लगाकर दिवाल का निर्माण करके गली की चौड़ाई भी कम करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। अर्चित पाण्डे का कहना है है कि उक्त प्रकरण के संबंध में नगर पालिका परिषद को संचार के माध्यम से सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे अवैध अतिक्रमण करने वाले को और बल मिल गया है। उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध कारवाही करने की मांग की है। अर्चित पाण्डे की शिकायत को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।


No comments: