Breaking





Sep 17, 2023

फर्जी लूट की घटना का खुलासा,पिकप चालक ही निकला मास्टरमाइंड

थाना मनकापुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट की फर्जी घटना का किया खुलासा, पिकअप चालक ही निकला मास्टरमाइंड, मालिक के रूपयों को हड़पने के इरादे से तैयार की थी घटना की रूपरेखा, पिकअप चालक व उसका साथी अभियुक्त गिरफ्तार, शतप्रतिशत 3,36,000/- रू0 व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप बरामद-
दिनांक 15.09.2023 को रात करीब 10ः00 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला व्यवसायी अमरदीप अग्रवाल के चालक राजू यादव वाहन संख्या यू0पी0 43 बी0टी0 0654 अशोक लीलैंड पिकअप गाड़ी से बभनान कस्बे के गल्ला व्यवसायी शेषराम साहू उर्फ़ साधू साहू के यहां गाड़ी में माल लेकर गोण्डा शहर से गया था, और वहां से 3,36,000 रु० लेकर गोण्डा वापस आ रहा था कि मसकनवा के आगे अमवा जंगल के पास स्कार्पियो सवार 02 लोगों ने गाड़ी रोककर चालक को असलहा दिखाते हुए उससे पैसे छीन लिए। आवेदक अमरदीप अग्रवाल पुत्र गया प्रसाद अग्रवाल नि0 ग्राम रानीबाजार बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश प्र0नि0 मनकापुर व प्रभारी स्वाट को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्रीमती नवीना शुक्ला के कुशल पर्वेक्षण में थाना मनकापुर व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य एवं वादी के बयान व रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर वादी मुकदमा के चालक राजू यादव से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की साहब मैं एक डीसीएम लिया हूँ जिसकी किस्त हमें भरनी है इसीलिए काफी परेशान था यही पड़ोस के गाँव ऐलनपुर ग्रन्ट का रहने वाला सोनू वर्मा मेरा दोस्त है वह भी पिकप चलाता है हम लोगो ने विचार विमर्श कर यह तय किया कि लूट की घटना दिखाकर मालिक अमरदीप अग्रवाल के कुल 3,36,200/- रुपये हड़प लिये जाये तथा आपस में बांट लेगें तथा चालक राजू यादव द्वारा यह भी बताया गया कि मैने अपना मोबाइल तोड़कर उसे भी फेक देने की हिदायत सोनू वर्मा को दिया था। तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त के पिकअप चालक/अभियुक्त राजू यादव पुत्र सहदेव यादव निवासी ग्राम गरीबीपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा व अभि0 सोनू वर्मा पुत्र रामशंकर निवासी ऐलनपुर ग्रन्ट थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को अभि0 सोनू वर्मा उपरोक्त के दरवाजे ऐलनपुरग्रन्ट से गिरफ्तार कर उसके निशान देही से लूट के कुल 3,36,200/- रुपया (03 लाख 36 हजार 02 सौ) तथा लूट में प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद फोन टूटा हुआ बरामद कर घटना का सफल अनावरण कर मुकदमा उपरोक्त को धारा 409/120बी/196/411 भा0द0वि0 में तरमीम कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय गोण्डा रवाना किया गया। घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक छपिया तथा चौकी प्रभारी बभनान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01-राजू यादव पुत्र सहदेव यादव निवासी ग्राम गरीबीपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा
02-सोनू वर्मा पुत्र रामशंकर निवासी ऐलनपुरग्रन्ट थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा

अनावरित अभियोग-
01-मु0अ0सं0 513/2023 धारा 409/120बी/196/411 भा0द0वि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. लूट के 3,36,200/- रुपया (03 लाख 36 हजार 02 सौ)
02. 01 अदद पिकअप।
03. 01 अदद मोबाइल फोन टूटा हुआ।

गिरफ्तारकर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 मनकापुर सुधीर कुमार सिंह मय टीम।
02. अति0प्र0नि0 श्री अरुण कुमार राय
03. वरि0उ0नि0 श्री प्रबोध कुमार
04. उ0नि0 श्री अंकित सिंह
05. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार
06. उ0नि0 श्री शदाब आलम
07. उ0नि0 श्री  सर्वजीत गुप्ता (स्वाट प्रभारी)
08. हे0का0 रणधीर सिंह 
09. हे0का0 महेन्द्र कुमार 
10. हे0का0 आनन्द प्रकाश सिंह 
11. हे0का0 अनिल कुमार पटेल 
12. का0 अजीत सिंह
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: