पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे किया सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश-
अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने/ कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिए कड़े निर्देश-
दिनांक 12.09.2023 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया तथा अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले गए पुलिस कर्मियों के खातों की संख्या का विवरण देखा गया तथा बचे हए पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चैन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही आगामी कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही व ऑपरेशन क्लीन के तहत मालो का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज मनोज कुमार राय को माह अगस्त में आईजीआरएस पोर्टल पर प्रात शिकायती प्रार्थना पत्र का 100 प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु, प्र0नि0 कटराबाजार करुणाकर पांडे को 10 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को आपसी सहमति से निस्तारण कराने हेतु, थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडे को थाना क्षेत्र से 02 महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने की धमकी के दृष्टिगत अपने व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए महिलाओं को समझबुझाकर समस्या का निदान कराने हेतु, कटराबाजार के आरक्षी विकास शर्मा को गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाने, वजीरगंज की महिला आरक्षी वर्षा सिंह व आरक्षी पूनम सिंह को महिला हेल्प डेस्क पर कार्य करते हुए पति पत्नी के विवाद को आपसी बातचीत से खत्म कराकर एक साथ रहने को राजी करने हेतु, थाना खोड़ारे के आरक्षी पंकज को थाना क्षेत्र में लगी आग को बुझाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment