Breaking












Sep 17, 2023

अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन लेने को लेकर उमड़ा शिक्षकों व कर्मचारियों का जन सैलाब

 अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन लेने को लेकर उमड़ा शिक्षकों व कर्मचारियों का जन सैलाब।

भारी वर्षा पर भी भारी पड़े कर्मचारी।

कर्मचारियों के जोश व जन सैलाब देख इंद्रदेव ने रोकी वर्षा।

अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में आज दिनांक 17 सितम्बर 23 को महाराज सिंह इण्टर कॉलेज बहराइच में मण्डलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि NM OPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु , अटेवा के प्रदेश महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी रहें।मंडलीय सम्मेलन में विजय कुमार बंधु ने अपने भाषण में कहा कि अटेवा की लड़ाई पेंशन बहाली तक चलती रहेगी हमने वोट की चोट से 57 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कराई है इसी प्रकाश पूरे देश में वोट की चोट द्वारा पेंशन बहाल कराई जाएगी जो सरकार पेंशन देगी शिक्षक कर्मचारी उसी का समर्थन करेगा। मण्डलीय सम्मेलन में मंडलीय पर्यवेक्षक अभिनव सिंह राजपूत मंडलीय सलाहकार राकेश रमन मंडलीय अध्यक्ष मनीष शर्मा मंडलीय मंत्री गौरव पांडे के अतिरिक्त जनपद बहराइच के जिला संयोजक संदीप वर्मा जिला महामंत्री राकेश कुमार मौर्य जिला मीडिया प्रभारी रसल रघुवंशी जिला सहसंयोजक प्रदीप वर्मा,मणिकांत मिश्र,सुरेश कुमार यादव,सुरेन्द्र पाल सिंह,सुनील कुमार परिहार,जनपद गोंडा के जिला संयोजक अमर यादव जनपद श्रावस्ती के संयोजक स्वप्निल पांडे जनपद बलरामपुर के संयोजक अनुराग रस्तोगी के साथ देवीपाटन मण्डल के चारों जनपदों के अतिरिक्त अयोध्या मण्डल के भी पदाधिकारी उपस्थित रहें।जिसमे 1 अक्टूबर को दिल्ली चलने का निवेदन किया गया वोंट की चोट पर विशेष चर्चा की गई जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा हमारा शिक्षक कर्मचारी उसी के साथ रहेगा।



No comments: