करनैलगंज /गोण्डा - इलाज कराने के बहाने पैथालोजी सेन्टर पर लाकर नशीली दवा खिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर पति समेत अन्य लोगो को वायरल करने की धमकी देकर पैसा का आरोप एक पैथालोजी संचालक पर लगा है। सबको हैरान और शर्मसार करने वाले पैथालोजी संचालक की काली करतूत का खुलासा होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तेजी से तलाश शुरू कर दी है।
पैथालोजी संचालक की जानिए पूरी कहानी,सऊदी में है पीड़िता का पति
पैथालोजी संचालक नईम पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति मजदूरी हेतु सऊदी में है, उसके साथ-साथ ससुर रहते हैं जो बीमार रहते हैं,पीड़िता की शिकायत के मुताबिक बीते 31 अगस्त की 11:00 बजे उसकी तबियत खराब होने पर उसने विपक्षी नईम उर्फ सानू पुत्र नियाज् निवासी ग्राम निदुरा को फोन किया कि मेरी तबीयत खराब है मुझे किसी डॉक्टर को दिखाकर मेरा इलाज कर दो जिससे मैं ठीक हो जाऊं, तब विपक्षी सानू उर्फ नईम उसे लेकर अपने पैथोलॉजी करनैलगंज आया विपक्षी द्वारा पीड़िता को यह कहकर कुछ दवाइयां दी गईं कि यह दवाई को खा लो इसके बाद तुम्हारी जांच होगी। दवा के प्रभाव से वह अचेत हो गई इसका फायदा उठाते हुए सानू ने उसके साथ रेप किया तथा उसका अश्लील वीडियो बनाया, होश मे आने पर पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि यदि तुम इस बात को किसी को बताओगी तो यह वीडियो तुम्हारे पति के पास भेज दूंगा और इसे वायरल कर दूंगा,जिससे तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जायेगी,इतना ही नहीं आरोपी नईम सानू द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग शुरू कर दी गई। शिकायत के मुताबिक घटना के वक्त आरोपी नईम उर्फ सानू के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद रहे। फिलहाल शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तेजी से तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment