करनैलगंज/ गोण्डा - मण्डल के सबसे बड़े और ऐतिहासिक पर्व का रूप ले चुके कजरी तीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। इसी क्रम में कानून व्यवस्था को चु
स्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए शुक्रवार शाम प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पैदल गस्त कर दुकानदारों को सचेत किया किया और आगामी कजरी तीज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में आमजन से सहयोग मांगा। पैदल गस्त के दौरान पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों को चेतावनी भरे लहजे में आगाह किया कि हाइवे पर यदि किसी ने दुकान लगाकर अतिक्रमण किया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा कस्बे में लगाने वाली मांस ,मछली की दुकानों के खुलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और इस आशय की नोटिस संबंधित दुकानदारों को देकर उन्हें आगाह कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment