संस्थान। विचाराधीन बंदी की जिला कारगार में स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान बदी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को रवाना कर दिया है। श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी राम धीरज 70 पुत्र संतराम की 30 जून को डकैती हत्या के मामले में पुत्र और पत्नी के साथ जिले के करागार के कारखाने के जेल में निरूद्ध की हत्या कर दी गई थी। राम धीरज विचार अधीन बंदी थे। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई। जेल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती की गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विचार बंदी बंदी की मृत्यु हो गई। जिस पर परिवार को सूचित किया गया। परिवार के लोग उद्यम जिला अस्पताल। शव को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी जेल में दो माह एक सप्ताह बीता था।
No comments:
Post a Comment