Sep 7, 2023

कैसरगंज:उपजिलाधिकारी ने गौशाला कुंडासर व देवीदासपुर का किया निरीक्षण


गौशाला कुंडासर एवम देवीदासपुर का उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने किया निरीक्षण

कैसरगंज/बहराइच - उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने गौशाला कुंडासर एवम देवीदासपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि पशुओं के चारा खिलाने संबंधी सारी चीज हमेशा मुहैया रहनी चाहिए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  गोवंशों के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था की जाए और छोटे-बड़े जानवरों को अलग-अलग बांधा जाए ,ताकि छोटे - बड़े जानवरों की आपस में भिड़ंत ना हो गौशाला में हमेशा सारी व्यवस्था ठीक रहना चाहिए और उपजिला अधिकारी ने पशुओं को समय समय पर चेक करने के लिए डॉक्टर की टीम लगा दी।

No comments: