अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक हुई गायब
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पर दवा उपचार कराने आये तीमारदार की बाइक चोरी हो गयी। जिससे बाइक स्वामी परेशान हो उठा। बताया जा रहा है कि बांसगांव के रहने वाले घनश्याम यादव नामक व्यक्ति मंगलवार को दोपहर में परसपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार कराने के लिये आया था। और अपनी मोटर साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी करके अल्ट्रासाउंड जाँच के लिये कमरे के तरफ गया। वापस आया तो उसकी बाइक न देखकर खोजबीन करने लगा। परेशान होकर बाइक की काफी तलाश किया। किन्तु उसके बाइक का पता नहीं चल पाया। बाइक चोरी मामले की घटना सुनकर अस्पताल आये मरीज तीमारदार हतप्रभ हो उठे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है।
No comments:
Post a Comment