Sep 7, 2023

बेखौफ दबंगों ने किया जानलेवा हमला

 बेखौफ दबंगों ने किया जानलेवा हमला,,पुरानी रंजिश है हमले की वजह

बहराइच -- शहर के बदमाशों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा, चिन्हित बदमाशों ने युवक पर अवैध तमंचे से कई राउंड फायरिंग की। जान बचाकर भागे युवक को बदमाशों ने पड़कर लात घूंसो से पिटाई कर दी और मार पीट कर अधमरा कर डाला ।इतना ही नहीं युवक को वह लोग बाइक से उठा ले गए। यह वारदात दरगाह थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई । खूब पीटने के बाद दोनक्का के पास युवक को दबंगों ने सड़क किनारे फेंक दिया। पूरी घटना CCTV में  कैद हो गई,फिलहाल पुलिस बदमाशों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।



No comments: