बेबाक टिपण्णी और मजाकिया अंदाज के धनी थे अवधराज शुक्ला
करनैलगंज/गोण्डा - बाराबंकी जनपद अंतर्गत मसौली थानाक्षेत्र के बिंदौरा के पास बुधवार की रात्रि में हुई बस दुर्घटना में अवधराज शुक्ला 45 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई । गांव से लेकर करनैलगंज चौराहे तक सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले अवधराज शुक्ला बस परिचालक/बतौर मालिक बस में बैठकर बाराबंकी से करनैलगंज आ रहे थे,तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। जिससे उनकी 14 साल की बेटी अंशू व 8 साल के बेटे ओमनाथ के सर से पिता का साया उठ गया, दुर्घटना से आहत पत्नी और बच्चों सहित स्वजन रो-रो कर बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंजेमऊ (महाराजगंज) के रहने वाले रामललक शुक्ला की बसें करनैलगंज से लखनऊ की ओर जाती हैं जिसमें एक बस के संचालन की जिम्मेदारी अवधराज पर थी,बुधवार की रात्रि में वह बाराबंकी से सवारी लेकर करनैलगंज की ओर आ रहे थे तभी बिंदौरा के पास बस सरिया लदे ट्रॅक से टकराकर गई जिससे बस में बैठे अवधराज शुक्ल व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और पांच लोग घायल हो गए। अपने हंसमुख स्वभाव और मजाकिया अंदाज से सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले तथा कंडक्टर नाम से पुकारे जाने वाले अवधराज शुक्ला की आसामयिक मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा । गुरुवार को जैसे ही उनका शव पैतृक गांव पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व गणमान्यजनों,इष्ट,मित्रों,सगे संबंधियों के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।
गांव से लेकर चौराहे तक लोग हैं गमगीन
बातों ही बातों में सबको हंसाकर सबको लोटपोट कर देने में माहिर रहे अवधराज शुक्ला की असामयिक मौत से जहां एक ओर उनके बच्चे पत्नी और परिवारीजन आहत हैं वहीं दूसरी ओर गांव से लेकर करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे तक लोग गमगीन हैं। बस स्टॉप चौराहे पर शुक्रवार को लोग उनके साथ बिताए समय और उनकी बातो की चर्चा में गमगीन दिखे।
1 comment:
Om Shanti Om Shanti
Post a Comment