परसपुर / गोंडा : कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिनारी निवासी गुड़िया दूबे पत्नी राम जी दूबे ने परसपुर थाने में अपनी पुत्री पूजा पांडेय को जलाकर मार डालने का आरोप ससुराली जनों पर लगाते हुए पति ससुर व सास पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दिनारी के मजरे उसरेटिया निवासी गुड़िया ने थानाध्यक्ष को दिए गए पत्र में लिखा है कि उन्होंने अपनी पुत्री पूजा पांडेय का विवाह परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहना पंडित पुरवा निवासी तरूण पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय के साथ 25 फरवरी 2020 में किया था शादी के बाद से ही मेरी पुत्री पूजा को पति तरुण पांडेय ससुर राजेश पांडेय व सांस सुनीता पांडेय ने दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करने लगे थे मगर मैं अपने लड़की को समझाती बुझाती कि धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा मगर दहेज लोभियों का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया मैं हर बार लड़की को समझाती रही मगर 12 सितंबर 2023को मेरी पुत्री पूजा पांडेय को पति तरुण पांडेय ससुर राजेश पांडेय व सास सुनीता ने दहेज के खातिर मेरी पुत्री को जलाकर मार डाला ।
इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित गुड़िया दूबे की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment