Breaking












Sep 6, 2023

जरवल:रेस्क्यू कर सांड को पकड़ कर भेजा गया गौशाला

रेस्क्यू कर सांड को पकड़ कर भेजा गया गौशाला

जरवल/बहराइच     

जरवल रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसुआ मे आतंक का पर्याय बन चुके सांड को पकड़ कर भेजा गया गौशाला, सांड के हमले में अब तक तमाम किसान गंभीर रूप से घायल व एक बुजुर्ग किसान विकास वर्मा की हो चुकी थी मौत,जिससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्यापत था,किसान पर हमले की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा संबंधित अधिकारी व डी.एफो.ओ बहराइच आकाश दीप वधवांन से बात कर। पशु चिकित्सा अधिकारी, कतरनियाघाट वन्य-जीव प्रभाग डा. दीपक वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी जरवल डा.एसपी सिंह व संदीप सिंह की टीम गठित कर मौके पर पहुँच कर, गठित टीम द्वारा बेकाबू सांड को पकड़ने का प्रयास किया गया डा. दीपक द्वारा सूट कर सांड को बेहोश किया गया जिसके बाद डा. संदीप द्वारा अन्य उपचार के बाद कैटल कैप्चर वहां के माध्यम से सांड को निकटतम गौशाला हाता भेज दिया गया, इस मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह, ए.डी.ओ पंचायत बृजेश सिंह, राजस्व टीम कैसरगंज कानूनगो वाहिद कमाल,ग्राम प्रधान खेसुआ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिठैरा सोनू चौधरी, लेखपाल पंकज सिंह, बृजेश सिंह, सहित जरवल चौकी व जरवल रोड थाने की पुलिस टीम सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रही,

No comments: