Breaking








Sep 28, 2023

स्कूल में महिला स्टाफ से अभद्रता करके रंगदारी मांगना पड़ा भारी, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यपिका की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन।

 स्कूल में महिला स्टाफ से अभद्रता करके रंगदारी मांगना पड़ा भारी,

प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यपिका की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन।


बहराइच, विकासखंड चित्तौरा में युवकों को स्कूल में महिला स्टाफ से दबंगई कर अवैध वसूली की मांग करना भारी पड़ गया। स्कूल की हेड शिक्षिका की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक बीते दिनों क्षेत्र के कमोलिया बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में तीन युवक विद्यालय समय मे खुद को पत्रकार बताते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस पर प्रधानाध्यपिका प्रतिमा पांडेय ने उनसे बिना अनुमति परिसर में प्रवेश और वीडियो बनाने का विरोध किया तथा विद्यालय के अभिलेख रजिस्टर दिखाने से मना किये जाने पर कथित पत्रकारों द्वारा दबाव बनाकर कार्यवाही करवा देने की धमकी दी गयी, और ले देकर मामला रफादफा करने का ऑफर भी दिया गया। जिस पर प्रधानाध्यपिका द्वारा थाने में तहरीर देकर स्थानीय कमोलिया बाजार निवासी अमरेश राणा, ताज मोहम्मद, एवं संदीप पांडेय के खिलाफ विद्यालय में फर्जी पत्रकार बनकर विद्यालय के कार्यों में हस्तक्षेप करने व अनाधिकृत तौर पर मोबाइल से महिला शिक्षिकाओं, बच्चों की वीडियो बनाने, स्टाफ से अभद्रता, धन वसूली आदि की शिकायत दर्ज करवाई गई। आरोप है कि ये सभी युवक लंबे समय से न सिर्फ केवल कमोलिया बाजार, बल्कि चित्तौरा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में घूम घूमकर शिक्षकों से विभागीय कार्यवाही का भय दिखाकर धन वसूली कर रहे थे। जिस पर थाना देहात कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने इस बाबत कहा कि प्राथमिक विद्यालय कमोलिया बाजार की प्रधान शिक्षिका प्रतिमा पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच में संयुक्त मंत्री हैं। निर्भीक शिक्षिका के प्रयास द्वारा फर्जी पत्रकारों पर हुई कार्यवाही एवं गिरफ्तारी सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का  मनोबल बढ़ाने वाली है साथ ही परिषदीय विद्यालयों में अराजक तत्वों के अनधिकृत हस्तक्षेप पर भी रोक लगेगी।

No comments: