पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के निर्देशन में आज दिनांक 03/09/23 को आवेदिका श्रीदेवी पत्नी रामचंदर कोरी निवासी ग्राम चंदापुर थाना वजीरगंज गोंडा महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि प्रार्थिनी की शादी करीब 7 वर्ष पहले रामचंदर कोरी पुत्र स्व0 पंचम कोरी निवासी ग्राम चंदापुर के साथ हुई थी प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी के साथ आए दिन मारपीट किया करते हैं जिस कारण प्रार्थिनी तंग आ गई है तथा अब अपने पति के साथ रहना नही चाहती, पत्नी की तहरीर पर महिला हेल्प डेस्क द्वारा जरिए दूरभाष विपक्षी पति से वार्ता कर थाना हाजा बुलाया गया महिला हेल्प डेस्क म0का0 वर्षा सिंह द्वारा पति व पत्नी को एक साथ बिठाकर समझाया गया तथा उनकी इच्छानुसार होने वाले विवाह विच्छेद से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बताया गया जिससे प्रार्थिनी ने अपने पति को एक मौका देने की बात कहते हुए इस बात पर सुलह कर लिया कि पति अब पत्नी के साथ मारपीट नही करेगा तथा पत्नी को जीवन यापन की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएगा पति ने पत्नी से अपनी गलती की मांफी मांगी तथा पत्नी की बातो से सहमत होकर कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नही होगी पति पत्नी दोनो राजी खुशी जीवन यापन करेंगे।
Sep 3, 2023
अरसे से बिछड़े पति - पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment