थाना परसपुर समेत विभिन्न जगहों पर जन्माष्टमी पर्व रही धूम
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर स्थित थाना परिसर समेत ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकियां सजाई गईं। कई गांवों में जागरण समेत अन्य तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धार्मिक पूजा पाठ अनुष्ठान एवं भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान थाना परिसर, देवालयों मंदिरों को झिलमिल बिजली की जगमगाहट की रंग विरंगे रोशनी से सजाया गया। गीत संगीत नाटक मंचन कीर्तन भजन के आयोजन हुए।
गुरुवार को मध्यरात्रि के घड़ी में बारह बजते ही पटाखों की धड़ाम धड़ाम आवाजों की बौछारें, घण्टे घड़ियाल व भक्तिमय जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। यह दौर रहा है भादौ महीने के कृष्ण पक्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का। नन्द के आनन्द भयो, नन्द के घर बाजयो बधाई सोहर गीत,हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की एवं श्रीकृष्ण जन्म की चहुंओर धूम रही है।
परसपुर कस्बे के चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर,शंकर मंदिर धर्मशाला, भौरीगंज मार्ग, कटरा भवानी मंदिर हनुमान गढ़ी, गूंगी भवानी मंदिर राजपुर,श्रीब्रह्मदेव स्थान राजपुर, आटा, श्रीरामजानकी मंदिर पूरे धिरजा, राजा टोला, डिग्री कॉलेज एवं बालपुर मार्ग समेत कई स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment