विद्युत तार चोरी करने का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 14 किलो0 विद्युत केबिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर विधुत केबिल चोरी करने का वाछिंत अभियुक्त -सिराज को न्यू मेवतियान जाने वाली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विद्युत विभाग का 14 किलोग्राम (7 बंडल) विद्युत केबिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सिराज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मेवतियान थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-797/23, धारा 41,411,413 भादवि, 05 उ0प्र0 बिजली के तार व ट्रांसफार्मर अधिनियम 1976 थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. विद्युत विभाग का विद्युत केबिल 14 किलोग्राम (7 बंडल)।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 वीरेन्द्र शुक्ला मय टीम थाना को0नगर गोण्डा।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment