Sep 21, 2023

कैसरगंज: तहसील प्रसाशन के नाक के नीचे डाक घर कैसरगंज मे आधार बनाने के नाम पर गरीबो असहाय से 500 रु. वसूला जा रहा है

 


आधार बनाने के नाम पर हो रही बड़ी लूट


तहसील प्रसाशन के नाक के नीचे डाक घर कैसरगंज मे हो रहा है गोरखधंधा




आधार बनाने के नाम पर वसूले जाते है 500 रुपये


आम जनमानस त्रस्त प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में मस्त*


*कैसरगंज बहराइच

तहसील कैसरगंज के बगल डाकघर में सरकार द्वारा जन सुविधा के लिए बच्चों का आधार बनाया जा रहा है जिसमे जिमेदारों के मिली भगत से प्रति आधार बनाने हेतु 500 रुपये वसूले जा रहे है। विकासखण्ड कैसरगंज के गोड़हिया नम्बर1 धूसवा ननकऊ सिंह पुरवा का है यही के निवासी पीड़ित गेंदा राम यादव पुत्र बिहारी ने बताया कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को अपनी पुत्री कु रुचि का आधार डाकघर कैसरगंज में 500 रुपये सुविधा शुल्क देकर बनवाया था डेढ़ माह से ज्यादा बीत जाने के पश्चात भी जब आधार नही बना तो गेंदा राम आज 21 सितम्बर 2023 को डाकघर पूछने हेतु गया तो वहां पर कार्य कर रहे व्यक्ति द्वारा 500 की पुनः मांग की गई जब गेंदा राम ने मना किया तो कार्य कर रहे कर्मी द्वारा गाली देते हुए कागजात फाड़ कर फेंक दिया और भगा दिया जब इस विषय पर पत्रकार ने आधार बनाने वाले मोहम्मद जाबिर से पैसे लेने व कागज फाड़ने की बात पूछी तो वह अपने काउंटर से भाग खड़ा हुआ।

No comments: