सड़क हादसे में बाइक सवार 2 घायल, बच्ची की मौत
आर के मिश्रा
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के ग्राम पसका की रहने वाली दो वर्षीय काव्या पाण्डेय नामक बेटी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पसका के रहने वाले प्रदीप पाण्डेय ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया है। आरोप है कि उसके भाई कुलदीप पाण्डेय की पत्नी दिव्या पाण्डेय और उनकी पुत्री काव्या को दवा कराकर चन्दापुर किटोली निवासी अमरजीत परसपुर अस्पताल से बाdइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी अहिरन पुरवा दुरौनी के समीप दोपहर में अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार दिव्या पाण्डेय व अमरजीत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। दो वर्षीय काव्या ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस बाबत परसपुर के थाना अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच उप निरीक्षक किशोर पासवान को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment