Sep 18, 2023

विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा के द्वारा 19 सितंबर को कृषि फार्म से सुबह 10 बजे शुरू होगी पदयात्रा





परसपुर गोंडा: विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा के द्वारा आज (मंगलवार 19 सितंबर) डोमकल्पी कॄषि फॉर्म से सुबह 10 बजे पदयात्रा शुरू होगी। यह पदयात्रा डोमकल्पी सरकारी कृषि फॉर्म से शुरू होकर सालपुर धौतल प्राथमिक विद्यालय होते हुए बालपुर - परसपुर मार्ग से यात्रा शुरू होगी। यह पदयात्रा कठौवापुल ,तिकुलहंन पुरवा त्यौरासी,बख्खापुरवा,मिझौरा,सिंगरिया,बनवरिया होते हुए ब्लॉक परसपुर स्थित शहीद स्तंभ पर सायं 3 बजे सभा व ज्ञापन के साथ पदयात्रा का समापन होगी। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने दी है।

No comments: