परसपुर / गोंडा: रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पालिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सौजन्य से निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा एवं हड्डी रोग परीक्षण एवं परामर्श आर्थोपेडिक एवं कार्डियक के सर्जन डॉक्टरों के शिविर का आयोजन नगर पंचायत परसपुर में स्थित श्री सदगुरू मैरिज हाल में आगामी 17 सितम्बर दिन रविवार को होगा । स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसपुर के शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक शिविर लगाकर रोगियों की निःशुल्क जांच होगी एवं दवा का वितरण किया जायेगा।आर्थोपेडिक डॉक्टर सुवायु घोष वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी । कुंवर विजय बहादुर सिंह ( बच्चा साहब) , शैलेंद्र सिंह , सरजू प्रसाद कौशल व आशीष कुमार सिंह शिविर संचालन में सहयोग करेंगे ।
Sep 14, 2023
परसपुर : आगामी 17 सितंबर को आर्थोपेडिक एवं कार्डियक के सर्जन डॉक्टरों द्वारा शिविर लगाकर निःशुल्क जांच होगी एवं दवा का वितरण किया जायेगा
परसपुर / गोंडा: रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पालिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सौजन्य से निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा एवं हड्डी रोग परीक्षण एवं परामर्श आर्थोपेडिक एवं कार्डियक के सर्जन डॉक्टरों के शिविर का आयोजन नगर पंचायत परसपुर में स्थित श्री सदगुरू मैरिज हाल में आगामी 17 सितम्बर दिन रविवार को होगा । स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसपुर के शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक शिविर लगाकर रोगियों की निःशुल्क जांच होगी एवं दवा का वितरण किया जायेगा।आर्थोपेडिक डॉक्टर सुवायु घोष वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी । कुंवर विजय बहादुर सिंह ( बच्चा साहब) , शैलेंद्र सिंह , सरजू प्रसाद कौशल व आशीष कुमार सिंह शिविर संचालन में सहयोग करेंगे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment