आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम कोंडरी घर से कोचिंग के लिये निकला हाईस्कूल का पन्द्रह वर्षीय नाबालिक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। जिससे परिजनों में मायूसी छा गयी। काफी खोजबीन के बाद लापता छात्र का कहीं भी सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। और अपहरण मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित सियाराम प्रजापति ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके बुआ का पन्द्रह वर्षीय लड़का गुरुवार को दोपहर में गोसाई पुरवा में कोचिंग पढ़ने गया था।
इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। अपहृत बच्चे की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment