Sep 14, 2023

कर्नलगंज : भीड़भाड़ वाले सघन क्षेत्र में अचानक गिरा 11 हजार विद्युत सप्लाई का तार,बाल बाल बचे लोग

 



करनैलगंज/गोण्डा - कर्नलगंज बस स्टॉप परसपुर रोड स्थित बारिया बाबा होटल के सामने गुरुवार को अचानक 11000 की लाइन की सप्लाई का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया,कुशल बस इतना था कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल विद्युत तार गिरने की सूचना पर आनन फानन में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों द्वारा विद्युत तार को हटाया गया और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि परसपुर रोड़ स्थित बरिया बाबा होटल सहित आस पास छोटे वाहनों और यात्रियों की अक्सर भारी भीड़ रहती है। कुशल बस इतना था कि विद्युत लाइन गिरने से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। विद्युत विभाग के कर्मचारी अभी विद्युत सप्लाई बहाल करने के लिए मौके पर जुटे रहे।

No comments: