Sep 5, 2023

डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मनाया गया जन्मदिवस


डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मनाया गया जन्मदिवस

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।  शिक्षा क्षेत्र परसपुर के  पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में मंगलवार को विद्यालय के छात्रों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षक दिवस का पर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी के साथ केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया। बच्चों ने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश भी डाला। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बच्चों के प्रेम और स्नेह की बहुत प्रशंसा की और उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर बहुत आशीर्वाद दिया। साथ ही साथ शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन को सार्थक बनाने की बात कही। बच्चों ने अपने शिक्षक को चॉकलेट और पेन उपहार स्वरूप में भेंट किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सहभागिता दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से साफ-सफाई का भी कार्य किया गया।

No comments: