नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर बलात्संग करने वाला 01 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच --पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा नाबालिग बच्चियो को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अपृहता/पीडिता की बरामदगी एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी आदेश निर्देश प्राप्त हुए जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 253/2023 धारा 363 भादवि0 बनाम *राजू पुत्र सूरजन निवासी छेदीपुरवा दा0 झुकिया थाना जरवलरोड को झुकिया मोड के पास से दिनांक 20.09.2023 को समय करीब 13.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया बयान अन्तर्गत धारा 161 सी0आर0पीसी0 से मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट की बृद्धि करते हुए बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त राजू उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment