TSCT कर रही अति सराहनीय ,नेक और पुण्य का काम: डायट प्राचार्य
बहराइच --TSCT के पदाधिकारियों नें TSCT की वार्षिक पत्रिका डायट प्राचार्य उदय राज जी को भेंट किया। सर ने TSCT की नियमावली और कार्यशैली को विस्तृत रूप से जाना और कहा कि आप सभी बहुत ही सराहनीय,नेक और पुण्य कार्य कर रहे हैं। सर ने आश्वासन दिया कि डायट के सभी लेक्चर TSCT से जुड़कर नियमित सहयोग करेंगे। इस पत्रिका भेंट कार्यक्रम मे TSCT जिला संयोजक बहराइच पंकज प्रकाश मिश्रा, TSCT ब्लॉक संरक्षक विशेश्वरगंज अखिलेश मिश्रा, TSCT सहसंयोजक बहराइच संतोष सिंह,TSCT ब्लॉक संयोजक पयागपुर अभिकेश त्रिपाठी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment