Aug 1, 2023

मण्डल रेल प्रबंधक से मिले पंकज श्रीवास्तव,यात्रियों हित में सौंपा पत्रt

 


गोण्डा : मण्डल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाराणसी कार्यालय में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवासव ने मिलकर रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों के हित में कई सुझाव दिये ! जेड. आर. यू.सी, सी, सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबंधक वी. के. श्रीवास्तव को बनारस से चलने वाली बहराइच वाया अयोध्या, गोण्डा तक एवं बहराइच से बनारस तक चलने वाली इण्टर सिटी एक्सप्रेस का संचालन रेल यात्री हित में अविलम्ब प्रारम्भ किये जाने हेतु पत्र दिया। वाराणसी मण्डल के नवनियुक्त उर्जावान प्रबंधक को शुभकामनाएँ देते हुये भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वाराणसी मंडल के लगभग रेलवे परिक्षेत्रों का चौमुखी विकास होगा । मुलाकात एवं वार्ता के समय वाराणसी मंडल के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे।

No comments: