Aug 2, 2023

उपकेंद्र लोहंगपुर पर महिलाओं व बच्चों का किया गया टीकाकरण

उपकेंद्र लोहंगपुर पर महिलाओं व बच्चों का किया गया टीकाकरण

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर के उपकेंद्र लोहंगपुर में बुधवार को टीकाकरण किया गया। जिसमे गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व बच्चों को निमोनिया, खसरा,काली खाँसी, उल्टी दस्त पोलियो, आदि कई रोगों से बचाव को लेकर ओपीवी,रोटा,पेंटा,पीसीवी,आईपीवी,बीसीजी,टीडी,एमआर,आदि वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर एएनएम सुनीता,सीएचओ मंजू,आशा गुणवती शुक्ला व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा उपस्थित रही।

No comments: