हरियाली तीज पर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज श्री जयप्रकाश सिंह जी ने क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को औषधीय पेंडों का किया वितरण
नवाबगंज/बहराइच --आज हरियाली तीज के शुभ अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज श्री जयप्रकाश सिंह जी ने क्षेत्र के लोगों को औषधिये पेड़ों का वितरण किया मोहनापुर ग्राम में आयोजित पेड़ वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज श्री जयप्रकाश सिंह जी ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण की है इसे स्वच्छ रखने में हम अपना सहयोग दें और अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएं इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सिंह ने कहा कि पेड़ों से ही जीवन रक्षा संभव है इसलिए हर व्यक्ति को चाहे वह अपने नाम का ही एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से छेदा खां रमाकांत तिवारी केसवराम शर्मा उमेश तिवारी राजेश सिंह दस्तगीर दुर्गेश वर्मा रविन्द्र सिंह विषेश प्रताप सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment