दिव्यांग रवि सिंह का जनून क्षेत्र में चर्चा का विषय,प्रकृति से है अटूट प्रेम
करनैलगंज /गोण्डा - क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में संजीवनी का कार्य कर रहे कमला प्लांट हाउस के संचालक रवि प्रताप सिंह को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा उनके उत्तम कार्यों के लिए आज सम्मानित किया गया। क्षेत्र के रघुराज शरण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह ने उन्हें पर्यावरण और प्रकृति के प्रति लोगो को जोड़ने व जीवन को संजीवनी प्रदान करने वाले पेड़ पौधों को लगाने के लिए प्रेरित कर रहे रवि प्रताप सिंह को इस सम्मान से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि कमला प्लांट हाउस क्षेत्र का एक ऐसा प्वाइंट है जहाँ पर सभी प्रकार के फल फूल व औषधि के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता रहती है। शनिवार को पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी रवि प्रताप सिंह को सांसद ने अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment