आर के मिश्रा
सौ में सिर्फ ग्यारह छात्रायें मिली उपस्थित, बाकी नदारद
परसपुर गोण्डा।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 100 के सापेक्ष सिर्फ 11 छात्राएं ही उपस्थित मिली। डीएम ने वार्डेन से अन्य छात्राओं के बारे में जानकारी ली तो कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। आवागमन रजिस्टर चेक में भी छात्राओं के आवागमन का विवरण अंकित नहीं मिला। वहीं निरीक्षण के समय अन्य स्टाफ पीआरडी जवान व चौकीदार भी विद्यालय से नदारद रहे। मजे की बात तो यह रही कि वार्डेन द्वारा 17 अगस्त से कक्षा सात एवं आठ की छात्राओं की उपस्थिति दर्ज किये बिना प्रेरणा पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति भेजकर धनराशि का भुगतान कराया जा रहा था।
इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि जिला समन्वयक शिक्षा समग्र की तहरीर पर वार्डेन सरिता सिंह, पूर्ण कालिक शिक्षिका सुषमा पाल, चौकीदार विष्णु प्रताप सिंह एवं पीआरडी जवान दिलीप कुमार मिश्रा के विरूद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment