Aug 4, 2023

हिस्सा बंटवारे को लेकर हुई मारपीट,केस दर्ज

हिस्सा बंटवारे को लेकर हुई मारपीट,केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम भौरीगंज निवासी अब्दुल सलाम उर्फ करिया पुत्र चौथमल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुस्तैनी मकान में उसकी भी हिस्सेदारी है। हिस्सा बंटवारा मामले को लेकर गुरुवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अपने भाईयों से बातचीत की। जिस पर विपक्षीगणो ने पीड़ित के भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये व जान माल की धमकी देकर मारा पीटा।
        इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भौरीगंज निवासी भगोले,मोहम्मद उमर, बउरे उर्फ नूर आलम पुत्रगण चौथमल के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जाँच उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौंप दी गयी है।

No comments: