तालाब, सार्वजनिक भूमि, ईदगाह व कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर दबंगों का कब्जा
सार्वजनिक भूमि से ग्रामीणों ने कब्जा हटाने की मांग की
ग्रामीणों ने शिकायती पत्र भेजकर दबंगों के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
ग्रामसभा निबिया हुसैनपुर तहसील सदर का मामला
|
बहराइच। तालाब, सार्वजनिक भूमि, ईदगाह व कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर अवैध तरीके से कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। जिसे हटाने की मांग गांव के अन्य ग्रामीणों ने की है। ग्रामसभा निबिया हुसैनपुर परगना नानपारा तहसील के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर गाटा संख्या 220 रकबा 0.022 हे.भूमि तालाब व गाटा सं. 235 रकबा 0.4050 खलिहान के रूप में अभिलेखों में दर्ज है। जिसमें ग्रामीणों के खलिहान लगाये जाते थे तथा तालाब में जानवर पानी पीते थे। सार्वजनिक तालाब पर नसरूद्दीन खां व रकीमुउदीन पुत्रगण इबरार खां, मैनुर्जुहमान पुत्र असलम, आसियाबेगम पुत्री इबरार खां ने अवैध कब्जा करके टीनशेड का मकान बना लिया है। सार्वजनिक भूमि खलिहान पर हसीब खां पुत्र मो.अहिया व चांद खां, साबिर खां, यार मोहम्मद, गयासुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन, मैनुद्दीन खां पुत्र बारी खां आदि लोगों ने जबरन कब्जा कर मकान बना कर रह रहे है। कुछ अन्य लोग पक्की दीवार उठाकर मकान बना रहे है व सार्वजनिक खलिहान भूमि के ऊपर नांदा रखकर व खूटा गाड़कर कब्जा कर लिया है। जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानी हो रही है। उक्त तालाब भूमि व सार्वजनिक खलिहान की जमीन सार्वजनिक भूमि से ग्रामीणों ने कब्जा हटाने की मांग की है। विपक्षीगण काफी सरकस व भू-माफिया किस्म के व्यक्ति है। जो दबंगई के बल पर तालाब, सार्वजनिक भूमि, ईदगाह व कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर कब्जा किये हुए है। जिसके सबंध में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिया परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने तालाब, सार्वजनिक भूमि, ईदगाह व कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग को खाली कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment