Aug 1, 2023

गैर समुदाय की दबंगई से त्रस्त पुजारी ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा एवं न्याय की गुहार

गैर समुदाय की दबंगई से त्रस्त पुजारी ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा एवं न्याय की गुहार

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के भौरीगंज स्थित राम जानकी मन्दिर सरयू घाट पर कुछ महिलाएं स्नान कर रही थीं तभी समीप में बने पुल पर कुछ गैर समुदाय के लड़के आए जो सिगरेट पीते हुए महिलाओं पर कंकड़ फेंकते हुये अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे ।          
          मन्दिर के पुजारी महन्त गोकरण दास जी ने बताया कि आए दिन गैर समुदाय के कुछ लड़के आकर पुल पर खड़े होते हैं। स्नान कर रही महिलाओं,लड़कियों पर सीटी बाजी करते हुये अभद्र टिप्पणियां करते हैं।हमने दो लडकों को भेजा कि जाओ समझाकर भेज दो,तो वो लड़के उस समय चले गए बाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोएब आलम उर्फ सुग्गू लगभग सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम लड़कों के साथ आकर पुल पर खड़े होकर हिंदुओं को गाली देने लगा,तथा पुजारी को जान से मारने की धमकी दी ।
        पुजारी ने कहा कि हमने थाना परसपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर प्रशासन से मांग करते हैं कि अमन चैन व शान्ति बनी रहे तथा हमारी जान-माल की सुरक्षा हो । हम उनकी तरफ़ नहीं जाते हैं तो वो लोग भी इधर आकर शान्ति भंग न करें।जिसके लिये प्रशासन से मंदिर परिसर व हिन्दू महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की जाये।

No comments: