Aug 21, 2023

परसपुर : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

 



परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोप पुरवा आंटा निवासी मोनू सिंह पुत्र कल्लू सिह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सौरभ सिंह, ऋषभ सिंह निवासी ग्राम अकोहरी तथा अर्पित सिंह निवासी ग्राम मरजाद पुरवा आटा पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को समय लगभग दिन के 2.30 बजे आटा जूनियर हाई स्कूल के पास उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डन्डा से मारने लगे। उसके शोर करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

No comments: